मंगलवार, 8 अप्रैल 2014

लोकसभा या राज्यो के विधानसभाओ मेँ एक बार पाँज वर्ष के लिए कोई भी हरिजन/आदिवासी रिजर्व सीट से पहुचता हैँ तो अगले लोकसभा या विधानसभा के सुरक्षित सीट से चुनाव लडने का हकदार नही होना चाहिए इसी तरह से प्रथम,द्दितिय,तृतीय श्रेणी के कर्मचारियो या इनके परिवार के सदस्यो को भी आरक्षण का लाभ नही मिलना चाहिए तभी हमारे देश के लाखो दलित आदिवासियो का विकास होगा अगर करोडपति अरबपति पासवान,ए.राजा जैसे नेताओ को आरक्षण मिलता रहा तो समाज के समग्र लोगो का विकास कैसे होगा इस आप सभी दोस्तो से सुझाव माँग रहा हुँ ताकि हाईकोर्ट मेँ एक जनहित याचिका दायर कर सकु

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें