शुक्रवार, 18 फ़रवरी 2011

शिक्छाप्रद बातेँ-

शिक्छाप्रद बातेँ-
1- सच्चा इंसान वह हैँ जो इंसानियत से प्यार करता हैँ ।
2- शुभ और अशुभ सफलता का घोतक हैँ कर्म करते रहो सफलता अवश्य मिलेगी ।
3- शिळा,सत्ता,सम्पति मेँ इंसान का बराबर का हक हैँ । 4- दुसरो के लिए जीना पुण्य हैँ और अपने लिये जीना पाप हैँ ।
5- जो अपना पेट पालते हैँ वह पशू हैँ जो दुसरो के लिए जीता हैँ वही इंसान हैँ ।
6- निराशा इंसान की असाध्य बिमारी हैँ ।
7- भाग्य पर भरोसा मूर्ख लोग करते हैँ बुध्दिमान लोग कर्म पर विश्वास करते हैँ ।
8- उसे सच्चा मित्र मत समझो जो तुम्हारी हाँ मेँ हाँ मिलाकर तुम्हारी तारीफ करता हैँ सच्चा मित्र तो वह हैँ जो तुम्हारा विरोध करता हैँ ।
9- कर्म का अर्थ आंख मूद कर माला जपने से नहीँ हैँ कर्म का तात्पर्य अनिति के खिलाफ संघर्ष से हैँ ।
10- संसार मेँ गरीबी तब तक रहेगी जब तक गरीब अमीरोँ के खिलाफ संघर्ष नही करगेँ ।

भारत मेँ बढता हुआ भष्टाचार व खुशखोरी के कारण व निदान

आजकल भारत मेँ भष्ट्राचार व खुशखोरी चरम सीमा पर पहुच गया हैँ आज भारत मेँ ऐसा कोई विभाग नही हैँ जहाँ बिना सेवा शुक्ल दिए कोई भी कार्य आसानी से हो जाय इस घृणित कार्य को खत्म करने के लिए सरकार भी कोई पहल नही कर रही यहां तक की सरकार भष्ट्रारियो का मदद कर रही हैँ । भष्ट्राचार के कारण - हमारे देश मेँ दावानल की तरह बढ रहा भष्ट्राचार,बेरोजगारी,खुशखोरी तथा बढता हुआ विभिन्न अपराध,नक्लवाद आदि का कारण दलीय प्रणाली हैँ ।क्योकि दलीय प्रणाली से प्रत्येक ब्यक्ति किसी न किसी नेटवर्क द्रारा किसी न किसी नेता से जुडा हुआ हैँ और नेता जी वोट की लालच मेँ सभी जायज या नाजायज कार्य अपने लोगो का करते हैँ यही अपराध बढने का मुख्य कारण हैँ ।
निदान-
1 - दोहरी शिक्छा प्रणाली तत्काल बँद किया जाय ।
2- वेतन की असमानता कम किया जाय अर्थात मजदुर व अन्य सेवको के वेतन मेँ धरती आसमान का अंतर नही होना चाहिए क्योकि आवश्यकता सभी कि समान हैँ ।
3 - किसानो द्रारा उत्पादित अनाजो का दाम तय करने का अधिकार किसानो को ही होना चाहिए न की पाचसितारो होटलो मेँ बैठे उच्च अधिकारियो ।
4 - भष्ट्राचार कम करने के लिए जांच समिति बनाई जाय और दोषी ब्यक्ति या अधिकारियो को तत्काल काम से निकाल कर सजा दिया जाय ईस कार्य को तत्काल चालु किया जाय गांवो मेँ बहुत से अपात्र लोगो का नाम BPL सुची मेँ भाई भतिजेवाद के तहत जोडा गया हैँ जाच कराकर दोषी ब्यक्तियो को तत्काल सजा दिया जाय ।
5 - भारत मेँ बेरोजगारी दुर करने के लिए अंक प्रणाली भर्ति तत्काल बंद किया जाय और भर्ति मेँ आयु सीमा का बंधन समाप्त किया जाय तथा परिवार के एक ब्यक्ति को अनिवारत: काम दिया जाय ।
शेष अगले अंक मेँ अगर लेख अच्छा लगे तो फोन करे 9630101028