शनिवार, 27 अगस्त 2011

अन्ना की लड़ाई

अन्ना हजारे जी को पूरे देश मेँ दुसरी आजादी शुरु कर गाँधीवादी सिद्दातो पर जीत हासिल किये हैँ इसके लिए आपको बहुत बहुत धन्यवाद आपका अनशन आज तक के इतिहास का एतिहासिक दिन के रुप मेँ मनाया जाएगा आज ऐसा आभास हुआ हैँ कि हमारा देश आजाद हैँ क्योकि लोकतंत्र मे जनता मालिक है आज यह सच हुआ हैँ लेकिन अभी काफी संदेह हैँ क्योकि सदन मे धारा 184 या धारा 342 के तहत चर्चा सांसदो को करना चाहिए और बिल पारित कर राष्ट्रपति जी को भेजना चाहिए लेकिन अभी भी सत्ता पछ तथा विपछ का दिली ख्वाईश नही हैँ कि यह विधेयक बने क्योकि जब लोकसभा व राज्यसभा सर्वसम्मति बिल पारित हो गया हैँ तो फिर इस बिल को स्टैँडिग कमेटी मेँ भेजने का क्या अयोच्यित हैँ इनकी मंशा साफ नही हैँ हमारा मत है कि इन पार्टियो के द्रारा प्रभावी लोकपाल बिल बनाना असंभव लगता हैँ कुछ भी हो आज सच्चे अर्थो मेँ अन्ना जी और लोकतंत्र कि जीत हुई हैँ