शनिवार, 4 जून 2011

सत्याग्रह आंदोलन पर सरकार की बरबर्तापूर्ण कार्यवाही

केन्द्र सरकार व राज्य सरकार को सरकार मेँ बने रहने कोई अधिकार नही दोनो सरकार तत्काल इस्तीफा देँ गाँधी जी का हथिहार को भष्ट बेइमानो ने लाठी चार्ज मार कर खत्म कराया इतना क्रूर अंग्रेज सरकार नही थी सत्य के लिए शांति पूर्ण आग्रह कराना भी हमारे लोकतंत्र मान्य नही हाय रे सरकार

शुक्रवार, 3 जून 2011

बाबा रामदेव जी के सत्याग्रह आंदोलन का तन मन धन से समर्थन

बाबा रामदेव जी आपके इस अभूर्तपूर्ण एतिहासिक सत्याग्रह मेँ हम अपने साथियो के साथ आपके साथ हैँ बाबा आप देश ही नही पूरे विश्व के लिए भगवान के अवतार हैँ बाबा आज हमारे देश मेँ भष्ट्राचार,घुसखोरी दावानल की तरह बढता जा रहा हैँ और इस पर अंकुश लगाने का आपका निर्णय एतिहासिक हैं इस सत्याग्रह मेँ हम आपके साथ हैं बाबा मैँ पेशे से एक वकील हूँ लेकिन न्याय की मंदिर कहलाने वाले उस पवित्र स्थान पर भी बिना चढोत्री के कोई काम नही होता बाबा मुझे खुस देकर काम करवाने में बहुत शर्म और गुस्सा भी आता हैँ लेकिन क्या करे पूरा सिस्टम इसमे लिप्त हैँ आज अधिकारी कर्मचारी घुस लेना अपना जन्म सिद्द अधिकार बना लिया हैँ इस पर अंकुश लगाने के लिए आपको बहुत बहुत धन्यवाद राजेन्द्र प्रसाद शाह एडवोकेट बैढन (सिँगरौली) म.प्र.

बुधवार, 1 जून 2011

बेरोजगारी की समस्या का करेँ सत्याग्रह

काला धन,भष्टाचार के आलावा बेरोजगारी की समस्या का भी बाबा रामदेव को सत्याग्रह करना चाहिए क्योकि बेरोजगारी भी आंतकवाद,नक्लवाद आदि समस्या को बढाया रही है आज बेरोजगारी कम करने के लिए राष्ट्रब्यापी बिचार विमर्श करके उनके हित मेँ कानून बनाना चाहिए जिससे तमाम बेरोजगार भाईयो को रोजगार मिल सके