बुधवार, 18 जनवरी 2017

क्रांन्तिकारी परिवर्तन विकाश पार्टी

आज भारत देश में कुकुरमुत्तो की तरह पैदा होते राजनितिक दल और इनका फैला देश भर में नेटवर्क देश में घटित हो रहे अपराध की जड़ है अत: इस जड़ को समाप्त करना आवश्यक ही नहीं अनिवार्य है ।
इसे खत्म करने के लिए " क्रांतिकारी परिवर्तन विकाश पार्टी" की स्थापना किया जा रहा है जिसका उदेश्य निम्नानुसार है:-

1- भारत देश में दलीय लोकत्रंत प्रणाली का अंत करके निर्दलीय प्रणाली का शुरुआत।
2- खेती को उत्तम बनाने के किसानो के उत्पादन का उचित मूल्य का निर्धारण करना ।
3- मजदूरी/वेतन की असमानता को कम करना अर्थात मजदूर व जिलाधीश के वेतन में धरती आसमान का अंतर कम करना।
4- मशीनीकरण से बेरोजगारी बढ़ी हैं अर्थात बेरोजगारी कम करने के लिये सभी स्नातक व स्नात्तकोत्तर बेरोजगारो को नौकरी की गारंटी देना नौकरी न मिलने पर बेरोजगारी भत्ता देना।
5- परिवार के एक सदस्य को नौकरी की गारंटी।
6- शिक्षा को बढ़ावा देने के लिये प्रत्येक वर्ष शिक्षको का इलेजविल्टी टेस्ट परीक्षा उत्तीर्ण करना अनिवार्य करना परीक्षा ऑनलाइन होगी।
7- भष्ट्राचार रोकने के लिये सारे विभागों के कार्य ऑनलाइन किया जायेगा।
8- कृषि योग्य जमीनों की अधिकतम सीमा निर्धारण करना सीमा से अधिक जमीन सरकारी होगी जिसे भूमिहीन किसानो को आबंटित किया जायेगा।
9- सभी विभागों की भर्ती ऑनलाइन परीक्षा के माध्यम से कराया जायेगा।
10- त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए सभी प्रकरणो को निपटाने के लिये अधीकतम समय सीमा की पाबन्दी करना।
11- नौकशाहो का जबाबदेही तय निर्धारित समय सीमा के अंदर कार्य न होने पर भारी जुर्माना लगाना बिना किसी अपील या सुनवाई के।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें